जालंधर में नहीं थम रहा कोरोना का आंतक, 2 की मौत, 34 नए केस मिले

जालंधर.जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार सुबह जहां जिले में 34 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वहीं 2 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजीटिव रोगियों में से आदर्श नगर के एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल है. वहीं मरने वालों की पहचान नितिन (31) तारा सिंह एन्कलेव, हरजीत सिंह (68) ढ्न मोहल्ला के रूप में हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों 2614 जबकि मरने वालों की संख्या 66 तक पहुंच गई है.

अन्य समाचार