कोरोना वायरस अपडेट: देश में 24 घंटे में मिले 52,050 नए केस, 830 की मौत

नई दिल्ली.देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना पाए जाने वाले मामलों की बात करें भारत अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ रहा है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए केस आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. वहीं इस घातक वायरस से 803 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 38,971 पर पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

अन्य समाचार