आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका बहाली पर लगा कोरोना का साया

लखीसराय । कोरोना का असर सरकारी विभागों के काम काज पर भी पड़ा है। इससे न सिर्फ विकास कार्य प्रभावित हुआ है बल्कि कार्यालय कार्य भी बाधित है। जिले में आंगनबाड़ीसेविका-सहायिका की बहाली पर भी कोरोना का साया पड़ा हुआ है। वभिन्न बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका के 26 और सहायिका के 33 पद पर बहाली प्रक्रिया महीनों से लंबित है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत जिले में तीसरे चरण में सेविका के 14 और सहायिका के 19 तथा पांचवें चरण की बहाली में सेविका के 12 और सहायिका के 14 रिक्त पदों पर बहाली संबंधित फाइल कई महीनों से एसडीओ और डीसीएलआर कार्यालय में धूल फांक रही है। कोरोना काल में इस बहाली फाइल पर पड़ी धूल की परत हटाने की कवायद नए डीएम के आने बाद शुरू हो गई है। लंबे समय से बहाली नहीं होने के कारण अभ्यर्थी भी निराश हो गए हैं। डीपीओ आइसीडीएस कुमारी अनुपमा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा इसकी समीक्षा की गई है। उन्होंने चालू माह में लंबित बहाली प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है। डीपीओ ने बताया कि कई माह पूर्व बहाली को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और डीसीएलआर के पास फाइल भेजी गई थी। लेकिन, उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बहाली बाधित हुई। जल्द ही सभी रिक्त पदों पर सेविका- सहायिका की बहाली कर ली जाएगी। पांचवा चरण में सेविका के 12 व सहायिका के 14 पद है रिक्त बड़हिया परियोजना : सेविका के 6, सहायिका के 3

सत्यनारायण सिंह के निधन पर शोकसभा यह भी पढ़ें
हलसी परियोजना : सेविका के 01, सहायिका के 01
लखीसराय परियोजना : सेविका के 03, सहायिका के 06
पिपरिया परियोजना : सेविका के 00, सहायिका के 01
रामगढ़ चौक परियोजना : सेविका के 00, सहायिका 01
सूर्यगढ़ा परियोजना: सेविका के 03, सहायिका 02
तृतीय चरण में सेविका के 14 व सहायिका के 19 पद है रिक्त बड़हिया परियोजना : सेविका के 00 , सहायिका के 00
हलसी परियोजना : सेविका के 00, सहायिका के 01
लखीसराय परियोजना : सेविका के 07, सहायिका के 06
पिपरिया परियोजना : सेविका के 00, सहायिका के 00
रामगढ़ चौक परियोजना : सेविका के 03 , सहायिका 04
सूर्यगढ़ा परियोजना : सेविका के 04, सहायिका 08
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार