मधेपुरा। थाना और पीएचसी परिसर में सोमवार को मेडिकल टीम द्वारा कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों सहित 42 लोगों के सैंपल लिए गए। जांच में एक पॉजिटिव मिला है। शिविर में जांच के दौरान पीएचसी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया स्थानीय मेडिकल टीम गठित कर स्वास्थ्यकर्मी श्यामनंदन साह, कुमार राजीव रंजन, हिमांशु कुमार, धर्मेंद्र कुमार के सहयोग से शिविर लगाकर थाना परिसर में 32 और पीएचसी परिसर में 10 लोगों की जांच की गई। थाना परिसर के शिविर में एक सब्जी बेचने वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
50 लोगों के लिए गए सैंपल, एक पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस