सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं रोजाना इस केस की नईं परते खुल रही हैं। वहीं हाल ही में इस केस को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। सुशांत की डेड बॉडी को ले जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर ने एक खुलासा किया है। उसके अनुसार जब वह सुशांत के शव को लेने पहुंचे तो एक्टर की बॉडी पहले से ही बेड पर कपड़े से लिपटी हुई पड़ी थी।
बॉडी पहले ही नीचे उतारी हुई थी
दरअसल हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एंबुलेंस ड्राइवर ने इन बातों का खुलासा किया और बताया, ' जब हम वहां पहुंचे तो सुशांत की डेड बॉडी पहले से ही नीचे उतारी हुई थी। एक्टर की बॉडी सफेद कपड़े से लिपटी हुई थी। अपनी बातचीत में एम्बुलेंस के ड्राइवर शहनवाज अब्दुल करीम ने खुलासा किया कि पुलिसवालों ने सुशांत के फोटो खींचे और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। फिर हमने उनकी बॉडी को नीचे उतारा और एंबुलेंस में रख दिया।
पहले कहा गया था नानावटी हॉस्पिटल जाना है
एंबुलेंस ड्राइवर ने यह भी खुलसा किया कि पहले वो लोग बोल रहे थे कि नानावटी अस्पताल चलना है लेकिन फिर बाद में हमें कहा गया कूपर हॉस्पिटल जाना है। हम तीन लोग थे। वहीं ड्राइवर ने दावा किया था कि उसे इंटरनैशनल नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं।
इसलिए बदली एम्बुलेंस
वहीं एम्बुलेंस बदलने का कारण भी एंबुलेंस के मालिक राहुल ने बताया और कहा जिस दिन सुशांत की सुसाइड हुई उसी दिन वो गांव में थे इसलिए उनके भाई अक्षय एंबुलेंस लेकर सुशांत के घर पहुंचे और एंबुलेंस के व्हीलचेयर में कुछ दिक्कत आने की वजह से सुशांत की बॉडी में उस एंबुलेंस में फिट नहीं हो रही थी, इसलिए राहुल ने अपनी दूसरी एंबुलेंस बुलवाई और फिर वह रवाना हुई।