अनचाहे मस्से को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा

कई बार शरीर के किसी हिस्से में मस्सा हो जाता है, जो देखने में अच्छा नहीं लगता. मस्से ह्यूमन पैपिल्लोमा वायरस के कारण होते हैं. आयुर्वेदिक पद्धति से इनसे मुक्ति पाई जा सकता है -

मस्सा हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें कैस्टर ऑइल डालकर इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. चेहरे को एक घंटे बाद धो लें. एक महीने में आपको मस्सों की कठिनाई से निजात मिल जाएगी.
मस्सों पर बड़ (बरगद) के पत्तों का रस लगाएं. मस्सों पर आंवला अच्छी तरह मलें. फिर आंवले का रस मस्से पर लगाकर पट्टी बांध लें. मस्सों पर एलोवेरा को दिन में तीन बार लगाएं. सप्ताह भर में आराम मिलेगा.
लहसुन की कलियों को छीककर काट लें व इसे मस्सों पर रगड़ें या फिर इसका पेस्ट बनाकर मस्सों पर लगाएं. ऐसा करने से भी कुछ ही दिनों में मस्से खत्म हो जाएंगे.
बंगला, कपूरी, मलवारी या नागरबेल पान के पत्ते के डंठल का रस मस्से पर लगाएं. मस्से झड़ जाएंगे. पान में खाने का चूना मिलाकर मस्से पर घिसें. मस्सों पर नियमित अरंडी का ऑयल लगाएं. इससे नरम होकर ये गायब हो जाएंगे.
नींबू के रस में रुई भिगो मस्से पर लगाना भी लाभप्रद होने कि सम्भावना है.

अन्य समाचार