इंदौर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना गणेश को अष्टधातु की सूर्य आकृति की राखी रक्षा बंधन के मौके पर अर्पित की गई। यह राखी पालरेचा परिवार के सदस्यों ने बनाई।खजराना गणेश को बीते डेढ़ दशक से पालरेचा परिवार तरह तरह की राखियां बनाकर रक्षाबंधन के मौके पर अर्पित करता आ रहा है। इस बार सूर्य की आकृति की अष्टधातु की राखी अर्पित की गई। लगभग चालीस इंच के आकार की इस राखी में सोने सहित आठ धातुओं का इस्तेमाल किया गया है और मोती आदि भी लगाए गए हैं।
पालरेचा परिवार के शांतनु और पुडरीक पालरेचा के अनुसार, इस राखी को बनाने में सौराष्ट्र के लोगों ने भी मदद की है और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर इसे बनाया। इस राखी में सभी ज्योर्तिलिंगों के साथ सूर्य नारायण को दर्शाया गया है। इस बार कोरोना महामारी के चलते श्रद्घालुओं को मंदिरों में जाकर राखी अर्पित करने की अनुमति नहीं रही। पुजारियों ने इस काम को निभाया ।
-आईएएनएस