त्रिपुरा: Corona टेस्ट के बाद आइसोलेट हुए CM बिप्लब, PPE किट पहनकर पहुंचे COVID सेंटर-पूर्व मंत्री पर केस

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Tripura CM) बिप्लब कुमार देब ने कोरोनावायरस (Coronavirus) का टेस्ट कराया है, जिसकी घोषणा उन्होंने ट्विटर पर की है. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

इससे पहले उनके परिवार के दो सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सावधानी बरतते हुए त्रिपुरा सीएम ने ये कदम उठाया. उन्होंने ट्वीट में लिखा-मैं COVID-19 परीक्षण से गुजर चुका हूं, अभी रिजल्ट आना बाकी है.
मैं अपने आवास पर सेल्फ-आइसोलेशन का पालन कर रहा हूं और सभी एहतियाती उपाय कर रहा हूं. परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

I have undergone COVID19 test, result is yet to come
I am following self isolation at my residence & all precautionary measures have been taken
Praying for the speedy recovery of family members
- Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) August 3, 2020
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ केस दर्ज
वहीं दूसरी ओर COVID-19 के नियमों का उल्लंघन करने और एक कोविड केयर सेंटर पर "अनधिकृत" तौर पर एंट्री करने के लिए रविवार शाम को भाजपा सांसद और त्रिपुरा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
भाजपा विधायक उस वक्त मुसीबत में पड़ गए जब वो PPE किट पहनकर अपने विधानसभा क्षेत्र अगरतला पहुंचे. यहां एक मरीज ने सेंटर में अव्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. बर्मन को पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम ने 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन के लिए कहा है. हालांकि उन्होंने खुद को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन करने से मना कर दिया है, साथ ही अधिकारी पर भी आरोप लगाए हैं.

अन्य समाचार