Tik Tok को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी, 15 सितंबर तक कारोबार बेचे या बंद करें

अमेरिका में चीनी एप टिकटॉक का भविष्य लगभग तय हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि टिकटॉक 15 सितंबर तक अमेरिका में अपना कारोबार बेच दे या फिर बंद कर दे। उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का टिकटॉक को खरीदने का विचार ठीक है, जैसा कि कंपनी इस बारे में बात कर रही है और इस डील का कुछ हिस्सा अमेरिका को देना होगा।शुक्रवार को ट्रंप ने चीनी एप को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वह इस कंपनी के संचालन पर प्रतिबंध लगा देंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बीच वार्ता भी हुई।इसमें टिकटॉक को खरीदने के माइक्रोसॉफ्ट के प्रयासों को लेकर चर्चा हुई थी। हालांकि इस दौरान व्हाइट हाउस की तरफ से एप पर प्रतिबंध लगाए जाने जैसा कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उनका अमेरिका में टिकटॉक से साथ डील पूरी करने का लक्ष्य था, साथ ही कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड में भी और यह डील 15 सितंबर तक पूरी होने की उम्मीद है। इस बारे में टिकटॉक को नोटिस भी जारी किया गया है।व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा कि टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस लिमिटेड अमेरिकी यूजर्स का डाटा चीन को देने साथ ही 16.5 करोड़ अमेरिकियों और दुनियाभर के करीब 2 अरब उपयोकर्ताओं को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास करती है।ट्रंप पहले भी चीन पर व्यापर समझौते को लेकर हमला बोल चुके हैं साथ ही पिछले दिनों उन्होंने चीन पर कोरोनावायरस फैलाने का आरोप भी लगाया था। ट्रंप लगातार चीन पर दबाव बना रहे हैं और चीन पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अन्य समाचार