बाइक दुर्घटना में युवक की मौत

मधेपुरा। महादेव घाट जल लाने जा रहे एक युवक की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। आलमनगर थाना क्षेत्र की आलमनगर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या नौ पासवान टोला निवासी सुगालाल पासवान का 25 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन पासवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस बाबत मृतक के पिता सुगालाल पासवान ने बताया कि उनका पुत्र मोटरसाइकिल से बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को जल चढ़ाने के लिए महादेवपुर घाट जा रहा था। चौसा थाना क्षेत्र के भटगामा व कदवा के बीच दुर्घटना में जख्मी हो गया। लोगों ने उपचार के लिए लाया, लेकिन रास्ते में ही त्रिभुवन ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।

दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार