भुवनेश्वर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो जाने पर वायरस से मरने वालों की संख्या 200 को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है।
मौतों के जो 10 नए मामले आए हैं, उनमें गंजम के 3, खुर्दा का एक, गजापति के 2, रायगदा के 3 और कालाहांडी का एक मामला शामिल है।
विभाग ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमण के 1,384 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,297 हो गई है। इनमें 873 नए मामले क्वारंटीन सेंटरों से आए हैं और 511 स्थानीय संपर्को से हुए संक्रमण के मामल हैं।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14,095 हो गई है और अब तक 21,954 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
-आईएएनएस