सेल्फी लेने के चक्कर में माता-पिता और बेटी ने गवाई जान , कैसे जानकर हैरान रह जायेंगे

राजस्थान में कल एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान एक लड़की बांध में गिर गई। बेटी को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई।

20 साल की उम्र में पहुचंते ही होते हैं आपके शरीर में यह…
पैरो की अनदेखी आपको बुरी तरह पड़ सकती है भारी
इन राशि के लोगों को नहीं पहनने चाहिए सोने से बनी वस्तुएं
ये 10 टिप्स आपके बिज़नेस को बहुत आगे बढ़ाने में बहुत ही मददगार
पुलिस अधिकारी राधाकिशन मीणा ने मीडिया को बताया कि गलवा बांध के पास सीमेंट की ढलान पर एक सेल्फी लेते समय लड़की का पैर फिसल गया, जिससे वह बांध में गिर गई। अपनी लड़की को बचाने के लिए, पिता और माँ भी बांध में कूद गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि बांध के पास दंपति की स्कूटी, दो मोबाइल, मास्क और चप्पल मिले हैं। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मानसिंह नरुका, उनकी पत्नी 43 वर्षीय संजू कंवर और 17 साल की बेटी लविता उर्फ ​​तनु के रूप में हुई है। उन्होंने बताया है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है।

अन्य समाचार