मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन रविवार को कोरोना वायरस से निगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया से जानकारी साझा किया।अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, मेरे पिता का ताजा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अब वो घर पर ही आराम करेंगे। आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।
अभिषेक ने अपने फैंस से कहा, मैं अभी अस्पताल में रहूंगा। मैं कोरोना पाजिटिव बना हुआ हूं। मेरे परिवार के प्रति आपकी निरंतर शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। बहुत विनम्र और ऋणी हूं। मैं वादा करता हूं कि इसे हराकर जल्द स्वस्थ होकर आऊंगा।
इससे पहले, अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
-आईएएनएस