सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है और कई सारे स्टार किड्स को ये कहते हुए निशाना बनाया जा रहा है कि वे इंडस्ट्री में अपने टैलेंट की वजह से नहीं हैं बल्कि अपने फैमिली बैकग्राउंड की वजह से हैं. जब यही सवाल साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से पूछा गया तो उन्होंने इसका बेबाकी के साथ जवाब दिया.
एक्ट्रेस को इस बारे में बात करने में कोई भी ऐतराज नहीं है कि वे अपने पिता कमल हासन की वजह से इंडस्ट्री में हैं. श्रुति हासन ने कहा कि- मेरे लिए फिल्म लाइन के दरवाजे यकीनन मेरे सरनेम की वजह से ही खुले हैं. इस बात से अगर मैं इंकार करती हूं तो ये किसी गुनाह से कम नहीं होगा. मगर पिछसे कई सालों में अपने काम के तजुर्बे के दौरान हमने जाना है कि तमिल और तेलुगु सिनेमा का काम बॉलीवुड से थोड़ा अलग होता है.
आपका फिल्मी बैकग्राउंड से होना सिर्फ एक फिल्म तक के लिए मायने रखता है. जब आप इंडस्ट्री में एक फिल्म कर लेते हैं उसके बाद सब कुछ आपकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है. मैंने तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सुरैया के साथ फिल्मों में काम शुरू किया था. उन्होंने भी अपने पिता शिवकुमार की वजह से ही फिल्मों में एंट्री मारी थी. मगर इसके बाद अपने दम पर वे इतने बड़े सुपरस्टार बने.
बॉलीवुड से अलग है साउथ इंडस्ट्री
साउथ फिल्मों में आप चाहें जैसी फैमिली से आते हों, आपकी परफॉर्मेंस के बेस पर ही आपको काम मिलता है. मगर शायद बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है. बॉलीवुड में चीजें अलग तरह से होती हैं. एक्ट्रेस की बात करें तो वे रवि तेजा की फिल्म क्रैक में नजर आएंगी. वे लाबम फिल्म में भी काम कर रही हैं. इसके अलावा वे पवन कल्याण की फिल्म वकील साब में अभिनय करती नजर आएंगी. ये फिल्म अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक का रीमेक है.