जिंदगी में दोस्त बहुत जरूरी होते हैं परिवार के बाद दोस्त ही ऐसे शख्स होते हैं जिनसे हम अपने दिल की सारी बातें शेयर करते हैं। वहीं दोस्तों के साथ बिताया हर एक पल यादगार होता है। कईं लोगों की फेमिली ही उनकी फ्रेंड होती और कईं लोग अपने पेरेंटस को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं ऐसे में आप ने भी आज यानि 2 अगस्त को अपने दोस्तों के विश किया होगा।
वहीं आज के दिन बॉलीवुड के स्टार्स भी इसे अपने दोस्तों के साथ मना रहे हैं और कईं स्टार्स ने आज फ्रेंडशिप के मौके पर अपने दोस्तों और अपनी फेमिलीज के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर एक बार फिर से यादों को ताजा किया है। हालांकि स्टार्स कोरोना के कारण इकट्ठे तो हो नहीं सकते इसलिए उन्होंने इस मौके को सोशल मीडिया पर ही सेलीब्रेट किया है। अनुष्का से लेकर बिपाशा बसु तक स्टार्स ने अपने दोस्तों को विश किया।
एक्टर विक्की कोशल ने अपने सभी दोस्तों की तस्वीरें शेयर की और उन्हें फ्रेंडशिप डे पर विश किया।
R.G.I.T Batch 2005. ???❤️
A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on Aug 2, 2020 at 2:19am PDT
एक्ट्रेस नेहा धुपिया के पति ने भी अपनी वाइफ की एक तस्वीर साझा करते हुए फ्रेंडशिप डे विश किया।
To the Mrs... @nehadhupia best friend ever!!! #happyfriendshipday ❤️❤️
A post shared by ANGAD BEDI (@angadbedi) on Aug 2, 2020 at 2:06am PDT
इस मौके पर काजोल ने इंडस्ट्री के दोस्तों को याद कर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की । इसमें शाहरुख खान से लेकर करण जौहर सभी दोस्तों की पुरानी फोटोज शामिल है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा...मेरे सभी दोस्तों को एक फ्रेम में फिट नहीं किया जा सका। मैं वास्तव में धन्य हूँ। मेरे सभी दोस्तों के लिए जिन्हें देखा और नहीं देखा जा सकता है ।
Couldn’t fit all my friends in one frame. So loved am I. I am truly blessed. To all my friends who can be seen and can’t. Of my blood and not... #HappyFriendshipDay
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Aug 1, 2020 at 10:40pm PDT
वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपनी पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा , ' आप अपने जीवन में बहुत सारे दोस्त बनाते हैं और उनमें से प्रत्येक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । जाने-अनजाने में, वे सभी हम पर एक छाप छोड़ जाते हैं । उनमें से कुछ संपर्क में बने हुए हैं... सभी को एक बहुत खुश दोस्ती दिन की बधाई !
You make a lot of friends in your life and each one of them have an important part to play in it. Knowingly or unknowingly, they all leave an impression on us. Some of them continue to be in touch and some you think of very fondly and their memories inevitably land up bringing a smile to your face. Being from an army background a lot of the friends we made we also lost touch with as and when their families got posted to different places. This one’s for all our friends. To the ones we’ve grown up with and the ones who are with us today.... Wishing everyone a very happy friendship day!
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Aug 1, 2020 at 10:27pm PDT
वही शिल्पा शेट्टी ने भी अपने पति राज कुंद्रा को विश किया और उनके साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की।
इस मौके पर बिपाशा बसु ने भी अपने पति को फ्रेंडशिप डे विश किया।
Sunday morning scruffy cuddles with your best friend is the besttt everrrrrrr. Happy friendship day to my bestest friend @iamksgofficial . Love you ❤️ #monkeylove
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Aug 1, 2020 at 11:16pm PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari