मधेपुरा। थाना क्षेत्र स्थित मौरा झरकाहा पंचायत के कोल्हुआ वार्ड संख्या 18 निवासी बेबी देवी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शराब के झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है। आवेदन में बेबी देवी ने बताया कि उनके संबंधी रवन कुमार सुपौल जा रहे थे। सुपौल के तमुआ निवासी योगेंद्र यादव के घर पर जाने के क्रम में मध्य विद्यालय कोल्हुआ पूर्व के पास पहुंचने पर पुलिस गाड़ी रोक कर पूछताछ कर गाड़ी की तलाशी ली। तालाशी के बाद पुलिस ने गाड़ी को छोड़ दिया। लेकिन कुछ दिनों के बाद पुलिस ने पुन: ड्राइवर को गाड़ी लेकर थाना जाने की कहा। उसके बाद बाड़ी पर शराब रखने का मामला दर्ज कर गाड़ी व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हमलोग थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। परंतु वे दुर्व्यवहार करते हुए हमलोगों को थाना से भगा दिया। पीड़ित बेबी देवी ने थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच की मांग की है।
लूट की बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस