कितना भी पकड़ो भागता जरूर है यह वक़्त है जनाब बदलता जरूर है

दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हूँ नई शायरी इस शायरी को पढ़कर आप अच्छा महसूस कर सकते है यह सैड शायरी लिखी है आपके लिए आप इसको पढ़कर पसन्द भी कर सकते है ।

1: जब कोई आपको पसन्द ना करे तो
उसकी जिंदगी से दूर चले जाना ही अच्छा होता है ।
2: आपकी जिंदगी एक फोटो जैसी होनी चाहिए
जो कि कभी कभी गन्दी दिखे तो भी हस्ते हुए दिखे ।
3: कभी तो आओगे तुम हमारे पास मोहब्बत जताने के लिए
हम भी तभी बता देंगे कि तुमने कितने जुल्म किये है मुझपर।
4: आपको खुश रहना ही एक रास्ता है
क्योंकि खुशियों के रास्ते नही होते है ।
5: यह दुनिया है जनाब यहाँ लोग अपनी गलती
तक नही मानते तो किसी और को अपना
कैसे मानेंगे ।
6: अगर आपको रहना ही है किसी के साथ तो
खुशी से रहो मजबूरी से नही ।
7: कितना भी पकड़ो भागता जरूर है
यह वक़्त है जनाब बदलता जरूर है ।
8: किसी के रिस्ते को नापने का कोई तराजू नही होता
फिक्र बता देती है कि कितना ख्याल है ।

अन्य समाचार