में भी बहुत अमीर बन चुका होता अब तक काश इस दुनिया मे दर्द भी बिका करता

दोस्तो आज में फिर आपके लिए लेकर आ गया हूँ नई शायरी दोस्तो यह शायरी आपके लिए सच्ची और अच्छी शायरी है । इसे आप पसन्द कर सकते है ।

1: इज्जत मेहनत और प्यार यह शब्द देखने मे छोटे है
पर इनका सच यह भी है कि यह जिसे मिल जाते है
जिंदगी सफल हो जाती है उसकी ।
2: यह जो लोग मेरे पीछे मेरी बुराई करते है
वह लोग मुझे बहुत अच्छे लगते है
क्योंकि ऐसे लोग ना फ्री में मेरा प्रचार करते है ।
3: दिल को तो लोगो ने यूँ ही बदनाम कर रखा है
वरना यह दुनिया तो पैसे और दिमाग से काम लेती है।
4: अपनी जिंदगी भी अजीब तरह से गुजर रही है
सोच कुछ रहे थे और मिला कुछ भी नही ।
5: एक बात हमेशा याद रखना मेरे दोस्त
जिंदगी में कभी यह सोचो कि गिर जाऊँगा
क्योंकि जो उड़ने की सोचते है वो गिरते नही है ।
6: कुछ लोग बहुत खुश है कि आज वक़्त उनका है
पर वह यह नही जानते कि वक़्त कभी किसी का
नही होता है ।
7: कुछ लोग कहने लगे मुझे की तू बहुत बदल गया
पर मैने भी उनसे कह ही दिया छोड़ दिया मेने
सबको खुश रखना ।
8: हम जिंदगी को जरा हँसकर क्या जीने लगे
लोग तो हमे ही दुश्मन समझ बैठे ।
9: इस दुनिया के अंदर में खास नही हूँ
पर आपको बता दूँ की मेरे जैसे
लोग बहुत कम है इस दुनिया के अंदर ।
10: में भी बहुत अमीर बन चुका होता अब तक
काश इस दुनिया मे दर्द भी बिका करता ।

अन्य समाचार