मधेपुरा। लूट की बाइक के साथ पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की सुबह छह बजे ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिक्कर टोला के वार्ड संख्या चार निवासी अखबार का वेंडर जयकिशोर यादव उर्फ बबलू का स्पेंडर बाइक, मोबाइल सहित 15 हजार रुपया उदाकिशुनगंज जाने के क्रम में बदमाशों ने लूट लिया था। एनएच 106 पर तिलाठी के समीप घटना को अंजाम दिया गया था। दूसरी ओर 26 जुलाई की रात पीरनगर निवासी पंकज शर्मा कि बाइक चोरी की प्राथमिकी ग्वालपाड़ा थाने में दर्ज की गई थी। दोनों घटना को लेकर ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच एक तीसरी चोरी के मोबाइल कि जानकारी पुलिस को मिली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली कि शाहपुर संथाली के तीन लोगों से बात की गई है। थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा द्वारा संथाली टोला कि तीनों लोगों से पूछताछ की गई। शनिवार कि सुबह तीनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। पूछताछ के क्रम में मिले अहम सुराग के आधार पर पुरैनी थाना क्षेत्र के बालाटोल निवासी नरेश यादव के पुत्र सच्चन कुमार, संतोष कुमार एवं सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के टेकनमा निवासी प्रकाश कुमार को संतोष कुमार के घर बालाटोल पुरैनी से लूटा गया दोनों बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार बदमाशों से अन्य गिरोह में शामिल बदमाशों के बारे में भी बताया है। वहीं जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज के डीएसपी सीपी यादव ने ग्वालपाड़ा थाना पहुंचकर गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की।
व्यवसायी को लूटने में विफल बदमाशों ने की फायरिग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस