मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार की सड़क पर शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने तांडव मचाया। बदमाश एक व्यवसायी के पास से रुपये लूटने का प्रयास किया। यद्यपि बदमाश लूटपाट में सफल नहीं हो पाया। लोगों के बीच घिर जाने पर दहशत पैदा करने के उद्देश्य से बदमाशों ने फायरिग की। यद्यपि गोलीबारी में किसी के हताहत की खबर नहीं है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाश का पता नहीं चल पाया है। किराना दुकान बैजनाथ चौधरी ने थाने में शिकायत आवेदन दिया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की संध्या करीब आठ बजे दिव्यांग व्यवसायी वैद्यनाथ चौधरी अपने पुत्र के साथ दुकान बंद कर पैदल घर जा रहे थे। अचानक मुख्य बाजार कि ओर से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाश उनके पुत्र के हाथ से झोला झपटने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश झोला नहीं ले पाया। वहीं बदमाशों की बाइक फिसल गई। दुकानदार और पुत्र शोर मचाने लगे तो आसपास के लोगों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया। लोगों से घिरा देख बदमाश हवाई में फायरिग करने लगा। लोगों के भयजदा होने पर बदमाश वहां से भाग निकला। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। तब तक अपराधी भाग चुका था। व्यवसायी वैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि अपने पुत्र के साथ दुकान बंद कर घर जा रहा था। लूट की मंशा से अपराधियों ने पुत्र के हाथ से थैला छिनने का प्रयास किया। गाड़ी फिसलने की वजह से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। लोगों के जुट जाने के कारण दो अपराधियों को पकड़ लिया गया। लेकिन बदमाश हवाई फायरिग करते हुए फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि उसने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस