चानन में एक ही परिवार के दो सहित चार मिले कोरोना पॉजिटिव

लखीसराय । शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर में कुल 78 संदिग्ध लोगों को स्वाब की जांच की गई। इसमें एक ही परिवार के दो लोग समेत चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बाकी 74 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने वालों में इटौन गांव निवासी दादा-पोता के अलावा मननपुर बाजार का सब्जी विक्रेता शामिल हैं। चौथा युवक इटौन का 20 साल का युवक है जो हाल ही में तमिलनाडु से आया है। इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सक ब्रजेंद्र कुमार ने की है। इसके साथ ही चानन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। उन्होंने बताया कि चारों पॉजिटिव मरीजों में से दो मरीज दादी-पोते को होम आइसोलेशन में एवं दो युवक को पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट तेतरहट स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। इससे पूर्व इटौन गांव में ही एक आशा कार्यकर्ता सहित उसके परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार