देखिए कैसे गिरता है आसमान से उल्का पिंड, वीडियो हुआ ट्विटर पर Viral

बता दें कि ट्यूटर पर एक यूजर ने एक गजब सी वीडियो अपलोड की है। अंतरिक्ष में रुचि रखने वाले लोगों को यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद आई है। एम्बर कॉफमैन ने इस वीडियो को ट्विटर पर पब्लिश किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो को मेक्सिको के ताओस में कैप्चर किया गया था।


Guys, we just saw one of the craziest things we have ever seen in our lives and I managed to capture some of it. A meteor for the ages! pic.twitter.com/kPIchIPREV

कॉफमैन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "दोस्तों, हमने अभी तक अपने जीवन में देखी गई चीजों में से एक को देखा है और मैं इसको कैप्चर करने में कामयाब रही।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय जंगल में पहाड़ों के ऊपर से टूटता हुआ दिखाई दिया। इसका सही स्थान बताना पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन वह राड होगा।'

अन्य समाचार