वैसे तो पूरे भारत में और पूरी दुनिया सैकड़ों नई कोरोना से मौतें हुई जा रही है, लेकिन जब मौतें कुशासन के चलते हो तब ज्यादा दुख होता है। बिहार के पटना से काफी दुखद समाचार सामने आ रहा है जहां पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स जो कि कुछ महीने पहले ही पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज कर दिया उनके एक अधिकारी अजय पांडे की कोरोना के चलते मौत हो गई है। आपको हम बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के जनरल मैनेजर जो कि पटना में स्थित Z.A.O. ऑफिस के संचालक हैं और बिहार सहित झारखंड के छेत्र के हेड हैं उनकी कुसंचालन के कारण ZAO के 100 में से 50 से अधिक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए। पंजाब नेशनल बैंक और दूसरे कई बैंकों से हम एक को संचालन देखने को मिल रहा है। हम आपको बता दें कि अजय पांडे बाहर से ट्रांसफर के जरिए पटना बुलाए गए थे और उन्हें यहां एक ब्रांच में पोस्टिंग दी गई थी लेकिन इसको ना महामारी में किसी भी ऑफिसर का ट्रांसफर क्यों किया जा रहा है जबकि यातायात के लगभग सारे साधन बंद है और करुणा से संक्रमण का खतरा इससे काफी अधिक बढ़ जाता है।
इतना ही नहीं बल्कि पंजाब नेशनल बैंक अपने कई स्तफों की पोस्टिंग कर रहा है जो कि इस समय नहीं करनी चाहिए।आपको हम बता दें कि अजय पांडे की दो बेटियां हैं और एक पत्नी है जो कि इस वक्त उनके पास भी मौजूद नहीं थी क्योंकि तबादले के कारण वे उन्हें पटना नहीं ला सके और उनका अंतिम संस्कार अस्पताल प्रशासन द्वारा ही कर दिया जाएगा। इससे जादा दुख की बात क्या हो सकती है।
आज उनके जाने के बाद लोग उनकी आत्मा की शांति की बात कर रहे हैं लेकिन असल में कोई भी अपनी गलती नहीं मान रहा। यहां तक कि जनरल मैनेजर तक को इस चीज की एहसास नहीं है कि उनके कुशासन के चलते कितने लोगों की जान आज हथेली पर है।