दो साल इंतजार के बाद बाजार समिति रोड निर्माण की जगी आस

बक्सर: अधिकारियों की सुस्ती किस प्रकार जन सरोकार से जुड़े कार्यों पर भारी पड़ती है, इसका उदाहरण बाजार समिति सड़क के लटके हुए निर्माण कार्य को देखकर समझा जा सकता है। हालांकि, तकरीबन 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अब बाजार समिति सड़क के कायाकल्प की आस जगी है। सड़क निर्माण की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है निर्माण एजेंसी को काम सौंप दिया गया है।

हालांकि, वर्तमान में सड़क पर बहाई जाने वाली नालियों के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होकर कई जगह से टूट गई है, जिससे कि दुर्घटनाओं की आशंका बलवती हो गई है। सड़क की चौड़ाई कम होने तथा गड्ढों में पानी भरा होने के कारण वाहनों के आवागमन में असुविधा के साथ-साथ दुर्घटना का भी खतरा बना रहा है। सड़क का निर्माण दो सालों से लटका हुआ है। 2018 में सड़क निर्माण के लिए आमंत्रित टेंडर में जिन आठ निर्माण एजेंसियों के द्वारा आवेदन दिया गया था उन सभी एजेंसियों का कार्यानुभव कम होने अथवा आवश्यक कागजातों के ना होने के कारण उनका चयन नहीं किया जा सका, जिसके कारण टेंडर रद्द करना पड़ा। पुन: अब विभागीय निर्देश के आलोक में पिछले साल 30 नवंबर को टेंडर की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसके बाद कागजातों के सत्यापन के पश्चात वित्तीय स्वीकृति के बाद ही किसी भी एजेंसी को कार्य करने की अनुमति दी जानी थी। लेकिन, पुन: वेबसाइट की खराबी का हवाला देते हुए प्रक्रिया को पूरा नहीं कराया जा सका। ऐसे में एक बार फिर सड़क का निर्माण कार्य रुक गया। इसी बीच कोरोना काल में भी काम कुछ टला लेकिन, फिर निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी करते हुए काम शुरू कराया जा रहा है।

7 करोड़ रुपए की लागत से नौ माह में तैयार होगी सड़क
बताया जा रहा है कि ढाई किलोमीटर की इस सड़क को 7 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से बनाया जाना है। साढ़े तीन मीटर की आरसीसी सड़क को विश्वस्तरीय तकनीक से बनाया जाएगा। जिसमें अंबेडकर चौक से लेकर नया बाजार मठिया मोड़ तक 4 फीट गहरा नाला भी बनाया जाएगा। जिससे सड़क पर जलजमाव जैसी समस्या नहीं आएगी। यही नहीं आसपास के मोहल्लो का पानी भी इन नालों की सहायता से सीधे निकल सकेगा। बताया जा रहा है कि कार्य शुरू होने के 9 माह के भीतर कार्य को पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है।
परिवहन मंत्री ने भी की थी पहल
कम चौड़ी सड़क होने के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाया करता है। साथ ही बाजार समिति के समीप एक साथ दो वाहनों के आ जाने पर दुर्घटना की आशंका बलवती हो जाती है। आम जनों की शिकायत पर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने भी पहल की थी जिसके बाद इस कार्य को विभागीय स्वीकृति मिली। लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि इस छोटी सी परियोजना को धरातल पर उतरने में 2 साल का लंबा वक्त लग गया।
-----------------------
जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरु होगा जिसे तय समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा।
अमन समीर, जिलाधिकारी, बक्सर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार