इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन 16 अगस्त तक बढ़ा दी है. इससे पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं.
IGNOU ने ऑफर किए कई तरह के कोर्सेज
IGNOU बैचलर्स, पोस्ट-ग्रेजुएट और डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स और एप्रिसिएशन/अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम्स में कई तरह के कोर्स ऑफर कर रहा है. कोर्सेज, स्कूल और एडमिशन फीस को लेकर अगर छात्र जानकारी लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट से कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं.
एससी/एसटी वालों के लिए विशेष सलाह
एससी/एसटी छात्रों को एडमिशन फीस में छूट मिली हुई है. हालांकि फीस की छूट के लिए वो एक केवल ही प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
IGNOU द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि एक विशेष एडमिशन साइकल में एससी/एसटी छात्रों के लिए उपलब्ध फीस छूट की सुविधा केवल एक प्रोग्राम के लिए दावा की जा सकती है. अगर कोई आवेदक शुल्क छूट का दावा करने वाले एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करता है, तो सभी आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.
अगर कोई एडमिशन से रिलेटेड सवाल करना चाहता है तो उन छात्रों के लिए अलग-अलग सेंटर्स बनाए गए हैं. इन सेंटर्स के नंबर और मेल आईडी नोटिफिकेशन में दिए गए हैं, जिसके जरिए छात्र अपनी दुविधा हल कर सकते हैं.