Coronavirus Live: महाराष्ट्र में 232 और पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव, पीड़ितों की संख्या 9,449 हुई

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 57,117 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 764 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,95,988 हो गई है और अबतक 36,511 मौतें हुई हैं. फिलहाल 5,65,103 एक्टिव केस हैं और 10,94,374 लोग रिकवर हो चुके हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 77 लाख के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 82 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:

Total number of police personnel infected with Corona at 9449, out of which 7,414 have recovered and 1,932 are active cases: #Maharashtra Police pic.twitter.com/uCADXwcj3V
- ANI (@ANI) August 1, 2020

- ANI (@ANI) August 1, 2020
- ANI (@ANI) August 1, 2020 देश में एक दिन में 57,117 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 764 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,95,988 हो गई है और अबतक 36,511 मौतें हुई हैं. फिलहाल 5,65,103 एक्टिव केस हैं और 10,94,374 लोग रिकवर हो चुके हैं. Total #COVID19 positive cases stand at 16,95,988 including 5,65,103 active cases, 10,94,374 cured/discharged & 36,511 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/GREXC59OCy - ANI (@ANI) August 1, 2020 कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसी शर्मा को चिरायु हॉस्पिटल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्वस्थ्य हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोनवायरस के संक्रमण के मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. तमाम जतन के बाद भी राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. सबसे अधिक नए मामले राजधानी लखनऊ में 562 हैं. वायरस के कारण एक दिन में 43 मौतें भी हुई हैं. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में 4453 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 48 हजार 663 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हजार 968 हो गई है. वहीं वायरस की चपेट में आने से अब तक 1630 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार जा चुकी है. शुक्रवार को फिर 2,986 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,987 तक जा पहुंची. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 298 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2,986 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50,987 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,977 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 33,650 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 66 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10,000 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में संक्रमण के कुल मामले एक लाख तक पहुंच गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1.50 लाख से ज्यादा हो गई है. इस मामले में पुणे और ठाणे मुंबई से आगे हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को पहली बार एक दिन में सबसे अधिक 11,147 मामले सामने आए थे. शुक्रवार को आए 10,320 नए मामले उससे कम है. वायरस से और 265 मौतें हुई हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या 14,994 हो गई है. कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 422,118 हो गई है. ये दोनों आंकड़े देश में सबसे ज्यादा हैं. जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार को कोरोनावायरसके 490 नए मामले पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 20,359 हो गई है. इस दौरान इस वायरस से 12 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 377 हो गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 490 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिसमें जम्मू संभाग से 143 मामले और कश्मीर संभाग से 347 मामले सामने आए हैं. यहां इस वायरस से 12 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कश्मीर संभाग से 10 और जम्मू संभाग 2 लोग हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 1, 2020

Total #COVID19 positive cases stand at 16,95,988 including 5,65,103 active cases, 10,94,374 cured/discharged & 36,511 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/GREXC59OCy
- ANI (@ANI) August 1, 2020

अन्य समाचार