सपने में सीढियाँ चढ़ने-उतरने का होता है ये मतलब, जीवन के इस पड़ाव से होता है संबंध

सपनों का दिखना यूं ही नहीं माना जाता। स्‍वप्‍नशास्‍त्र की मानें तो इनका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो इसका कोई ना कोई मतलब जरूर होता है। यही नहीं हर सपना कुछ ना कुछ कहता है। जीवन में आने वाली आने वाली स्थितियों का संकेत देता है।अगर आपको सपने में सीढ़ियों देखे तो इसका भी आपके जीवन से गहरा ताल्लुक होता है।

यदि किसी व्यक्ति को सपना दिखाई दे जिसमें वह बड़ी मुश्किलों से सीढ़ियों पर चढ़ रहा हो तो यह भी एक शुभ संकेत नही माना जाता हैं। कहा जाता है अगर ऐसा सपना आपको दिखाई दें तो यह भविष्य में आने वाले संकट की ओर बताता है।
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति खुद को सीढ़ियों से पहले पायदान पर खड़ा देखे तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका अर्थ होता है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में तमाम प्रयासों के बावजूद भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहा है।
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को सपने में सीढ़ियां उतर ना दिखाई दे तो यह दार्शनिक स्वभाव को दर्शाता है। यानी कि अमुक व्यक्ति हर क्षेत्र को पहले भली भांति जान लेता है। उसके बाद वह अपने प्रयासों को शुरू कर देता है।

अन्य समाचार