इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया है। तीन अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है। इसी दिन से केन्द्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत होने जा रही है।
मोदी सरकार की इस इस बॉन्ड स्कीम के तहत सोने की कीमत 5,334 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित की गई है। इस तरह दस ग्राम सोना खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को 52, 840 रुपए चुकाने होंगे।
मोदी सरकार की इस स्कीम के तहत ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी प्रदान की जाएगी। यानी दस ग्राम सोने पर ऑलनाइन भुगतान करने पर पांच सौ रुपए का फायदा होगा। अभी सोने की बाजार की कीमत की बात की जाए तो 54 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से अधिक है। इस प्रकार आप रक्षा बंधन के दिन केन्द्र सरकार की स्कीम के तहत सस्ता सोना खरीन कर अपनी बहनों को उपहार दे सकते हैं।