मधेपुरा। प्रखंड के फुलौत पूर्वी व मोरसंडा के बाढ़ प्रभावित इलाकों को कांग्रेस नेता केसर सिंह और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गुरुवार को दौरा किया। कांग्रेस नेता व जनप्रतनिधियों ने फुलौत पूर्वी के पिहोरा बासा, बड़ीखाल, चिकनी बासा, करेल बासा, फुलौत पश्चमी, झंडापुर, पंदही, घसकपुर, सपनी मुसहरी, तियर टोला, शर्मा टोला, राम टोला, मोरसंडा पंचायत के मोरसंडा गोठ, करेलिया, मुसहरी, रामचरण टोला, श्रीपुर बासा, परवत्ता, धनेशपुर, ढोराय बासा, त्रिवेणी टोला सहित अन्य टोला एवं गांवों का नाव से भ्रमण कर लोगों को हो रही समस्या का जायजा लिया।
अररिया के एक कोरोना संक्रमित की मौत, जिले में मिले 73 नए मरीज यह भी पढ़ें
प्रदेश कांग्रेस कमेटि के पूर्व महासचिव सह चुनाव अभियान समिति के जिला प्रभारी केशर कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 15 दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को हो रही परेशानी के बावजूद प्रशासन द्वारा राहत नहीं दिया जाना निदनीय है। उन्होंने प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। पीड़ित परिवारों को अविलंब सहायता राशि एवं राहत सामग्री वितरण करने के स्थान पर सर्वेक्षण के नाम पर सहायता देने में जानबूझ कर देरी की जा रही है। अब तक सुरक्षित स्थानों पर आवागमन के लिए सरकारी नाव की समुचित व्यवस्था करने, पशु चारा की व्यवस्था करने सहित पीड़ितों की अन्य समस्या के जल्द निदान की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव एवं जिला पदाधिकारी से अविलंब सूखा राशन, जीआर राशि एवं अन्य राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने मांग की है। वहीं फुलौत में स्थायी तौर पर चिकित्सक की पदस्थापना करने के लिए सरकार को ध्यान देने की बात कही। मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष राम, सोनू कुमार, अनिल पोद्दार, जिला परिषद सदस्य अनिकेत मेहता, मुखिया बबलूृ ऋषिदेव, मु. फरीद, दिनेश आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस