किसी भी लड़की को अपनी और आकर्षित कैसे करे

यदि आपको कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उसको जरूर विश करें जैसे गुड मॉर्निंग या गुड आफ्टरनून या गुड इवनिंग या गुड नाइट ऐसा करने से एक अलग ही इंप्रेशन उसके ऊपर पड़ेगा क्योंकि यह सभी हमारे पर्सनालिटी के ही पार्ट होते हैं अपने चेहरे के ऊपर हमेशा हल्की सी स्माइल रखें क्योंकि सभी जानते हैं स्माइल से हम किसी को भी आसानी से आकर्षित कर लेते हैं क्योंकि सभी जानते हैं अच्छे व्यक्ति की सभी तारीफ करते हैं

अगर आपके साथ कोई बात करना चाहता है तो जरूर उसके साथ बात करिए पहले उस आदमी को सुनिए क्या कहना चाहता है और उसके बाद सोच समझकर ही उसको उत्तर दें ऐसे शब्दों का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें जिससे सामने वाले को बुरा लगे जितना आपसे पूछता है कोई भी प्रश्न उसको उतना ही कम शब्दों में अच्छा उत्तर दें और उतर आपका टू द प्वाइंट होना चाहिए । हमेशा ही बड़ों से आदर और सम्मान के साथ बात करें तथा छोटो से हमेशा प्यार और स्नेह के साथ बात करें ऐसा करने से सभी आपको पसंद करेंगे।
हमेशा अपने कपड़ों को पहनते समय ध्यान रखें कि आपके कपड़े साफ-सुथरे होने चाहिए और उनको उचित ढंग से पहनना चाहिए उनको अच्छे से इस्त्री करनी चाहिए जिससे कि सलवटें ना पड़े और आपकी लुक आकर्षित दिखें ।
चलते उठते बैठते समय भी ध्यान रखें कि जब भी आप चल रहे हैं तो सीधे होकर चलना चाहिए ना कि झुक कर नीचे की ओर देखकर इससे पता चलता है कि आप हमें उत्साह की कमी है आप डर रहे हो किसी भी चीज से तो इन बातों को ध्यान में रखकर ही हमको चलना चाहिए उठना चाहिए

अन्य समाचार