मधेपुरा। कोरोना महामारी के बावजूद महिला अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। मधेपुरा जिले के बिहारीगंज क्षेत्र में एक युवक पर घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल से एक बाइक बरामद की। जब्त बाइक की डिक्की से एक देसी लोडेड पिस्तौल और एक बोतल 750 एमएल की विदेशी शराब की बोतल रखा मिली। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैं। पीड़िता की माता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। आवेदन में आरोप लगाया है कि गत 29 जुलाई की रात उनकी 12 वर्षीया पुत्री घर के अपने कमरे में सोयी हुई थी। आधी रात को रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकलकर देखा तो कुंदन कुमार पुत्री के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। विरोध किया तो वह हथियार का भय दिखाकर भागने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। बाइक सहित लोडेड पिस्तौल और विदेशी शराब की बोतल जब्त कर ली गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। सूचना पर शुक्रवार को एसडीपीओ सीपी यादव ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
अररिया के एक कोरोना संक्रमित की मौत, जिले में मिले 73 नए मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस