बक्सर : जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर रोज लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 37 मरीजों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1004 पहुंच गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिन इलाकों में नए मरीज पाए गए हैं उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी के स्तर से संबंधित पदाधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिय गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नए मिले मरीजों में डुमरांव में दस, बक्सर में नौ, चौंगाई में आठ, नावानगर में चार चक्की में दो, केसठ में एक, तथा इटाढ़ी, सिमरी एवं ब्रह्मपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। सदर प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में पुलिस लाइन, एसबीआई मेन रोड, इलाहाबाद बैंक प्रतापसागर तथा नेहरूनगर में फिर से नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा हेड पोस्ट ऑफिस, तुरहा टोली, चीनी मिल एवं पुलिया में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। जाहिर हो शुक्रवार को भी कोरोना ने कई नए इलाकों को अपने आगोश में लिया है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए चिता का विषय बन रही है। हालांकि, दुखद स्थिति यह है कि लोग इसके बाद भी चेत नहीं रहे हैं।
जांच में दो पॉजिटिव मिलने के बाद आथर ग्रामीण बैंक सील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस