जांच में दो पॉजिटिव मिलने के बाद आथर ग्रामीण बैंक सील

बक्सर : कोरोना वायरस के संक्रमण ने लोगों की जीवन शैली बदल दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। रोजगार धंधों से लेकर खेतीबाड़ी सब कुछ प्रभावित है। वायरस का संक्रमण घर, दुकान, अस्पताल और बैंक को भी अपनी जद में ले लिया है। वायरस के संक्रमण के चलते दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को सील कर दिया गया है। इस बैंक के दो कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। जिसको लेकर गुरुवार से ही बैंक को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावानगर में हुई जांच में बैंक के दो कर्मी पॉजिटिव मिले। बैंक प्रबंधक बबन सिंह ने बताया कि गुरुवार को बैंक परिसर के अंदर और बाहर सैनिटाइज कराया गया। बैंक प्रबंधन की ओर से बैंक को बंद कर दिया गया है। बैंक अब सोमवार को खुलेगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार