कैमूर : भभुआ-मोहनियां पथ पर परसियां गांव के सामने बीते मंगलवार की रात सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में बाइक टकराने से दो स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए थे। जिसमें यूपी के आजमगढ़ के विपुल राय व पटना के रहने वाले विनोद कुमार शामिल थे। इसमें विपुल कुमार राय की घटना के कुछ देर बाद सदर अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई थी। वहीं घायल विनोद कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जिनकी शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टि सदर अस्पताल के डीएस डॉ. विनोद कुमार ने की। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य कर्मी की मौत की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मृत स्वास्थ्य कर्मी की मौत पर दुख व्यक्त किया।
एनएच दो पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस