नोएडा सेक्टर 11 में गिरी बहुमंजिला इमारत, मलबे में से निकाले गए 4 लोग, बचाव कार्य जारी

राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े उत्तर प्रदेश के नोएडा में बहुत बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल नोएडा के सेक्टर 11 में एक बहुमंजिला इमारत अचानक से गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस बहुमंजिला इमारत के नीचे कई लोगों के दबे हैं. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर राहत बचाव कार्य टीम और प्रशासनिक अमला पहुंच गया है.

बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे 12 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. NDRF की टीम को सूचना दे दी गई है और मौके पर पुलिस के साथ प्रशासनिक टीम मौजूद है. अब तक 4 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला जा चुका है. अभी भी राहत कार्य जारी है.

- ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 11 में ये बिल्डिंग गिरी है. बिल्डिंग के गिरने के दौरान जो लोग उसके आस-पास मौजूद थे, उनका कहना है कि बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई लोग दबे हैं. जो बिल्डिंग गिरी है वो नोएडा सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन के तहत आती है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माणाधीन थी.

अन्य समाचार