लखनऊ: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद रोजाना नए मरीजों और मृतकों की संख्या में भारी उछाल दर्ज हो रहा है। बात अगर यूपी की करें तो यूपी में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन हजार पार कर गया। प्रदेश में मंगलवार को 3490 मरीज पाए गए हैं। अब एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27934 हो गई है। जबकि 44520 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अब तक 1497 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 74083 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना व गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 91830 नमूनों की जांच की गई। अब प्रदेश में 2033089 नमूने जांचे जा चुके हैं।
पांच-पांच नमूनों के 2746 पूल की जांच में 447 और दस-दस नमूनों के 87 पूल में आठ पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के लिए अब तक 5006 लोगों को अनुमति दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिसे भी कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका हो, वह अपनी जांच किसी टेस्टिंग सेंटर पर जाकर करा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में 247, नोएडा 114, गाजियाबाद 83, कानपुर नगर 268, वाराणसी 138, मेरठ 24, झांसी 81, प्रयागराज 125, बरेली 335, गोरखपुर 94, आगरा 17, जौनपुर 191, मुरादाबाद 109, बलिया 24, बुलंदशहर 06, अलीगढ़ 33, हापुड़ 07, बाराबंकी 18, गाजीपुर 47, हरदोई 34, संभल 38, अयोध्या 52, देवरिया 76, सहारनपुर 41, चंदौली 70, रामपुर 46, मथुरा 28।
साथ ही शाहजहांपुर 18, बस्ती 39, संत कबीर नगर 27, मुजफ्फर नगर 30, आजमगढ़ 46, फिरोजाबाद 17, उन्नाव 37, मैनपुरी 15, कन्नौज 12, सिद्धार्थ नगर 29, बिजनौर 05, इटावा 19, बागपत 10, सुल्तानपुर 31, महाराजगंज 30, अमरोहा 64, कुशीनगर 15, गोंडा 53, पीलीभीत 24, रायबरेली 14, मिर्जापुर 35, सोनभद्र 23, भदोही 21, लखीमपुर खीरी 121, फर्रुखाबाद 20, मऊ 06, शामली 13, अमेठी 11, फतेहपुर 15, कासगंज 14, बहराइच 27, बदायूं 09, सीतापुर 75, औरैया 15, कौशांबी 08, जालौन 19, एटा 30, प्रतापगढ़ 36, ललितपुर 20, बांदा 19, हमीरपुर 08, हाथरस 05, महोबा 13, बलरामपुर 25, चित्रकूट 32, कानपुर देहात 04, आंबेडकर नगर 01, श्रावस्ती में 04 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 41 मरीजों की मौत हुई और 1688 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।