यह जरूरी नहीं है कि घटना होने वाली सभी घटनाओं के पीछे कोई ना कोई जिम्मेदार है। जैसे पानी का गिलास हाथ से छूट जाना। कांच का कोई पात्र टूट जाना या फिर तेल का बार बार गिरना। कई बार यह घटनाएं हमारे भविष्य का संकेत देते हैं। बस इनको समझने की जरूरत होती है। तो चलिए आज हम आपको नींद के बारे में बताते हैं।
ऐसा किसी से भी गलती से हो सकता है लेकिन कई बार बिना गलती के भी अचानक हो जाता है कि कांच की कोई चीज टूट जाती है। कांच की चीजें टूटने का अर्थ है कि आपके परिवार पर कोई संकट आने वाला है लेकिन वह आने से पहले ही टल गया। ऐसा होने पर ईश्वर से सलामती की प्रार्थना करें।
अगर आपने घर में कोई शुभ आयोजन रखा है जैसे बच्चे का जन्मदिन है आपकी शादी की सालगिरह आदि इस आयोजन में यदि अचानक से किसी को चोट लग जाए तो छोटी मोटी खरोंच लग जाए तो समझ लेना चाहिए कि आपके परिवार पर आने वाले संकट की ओर इशारा है। तो उसे टालने के लिए तुरंत घर में सुंदरकांड का पाठ कर आना चाहिए।
यदि आप किसी मेहमान तो पानी देने जा रहे हैं आपके हाथ से अचानक से पानी का गिलास टूट जाए तो समझ जाइए कि आपके मेहमान की नियत में कोई खोट है। वह आपकी तरक्की को देख कर के आप से चल रहा है या फिर आपके परिवार से कुछ नहीं है।
वास्तु के मुताबिक घर में अक्वेरियम लगाना बहुत शुभ होता है। अगर अचानक से अक्वेरियम में कोई मछली मर जाए तो समझ जाइए कि आपके साथ कोई घटना होने वाली है। जोकि अब टल गई है अब आप सुरक्षित है। ऐसे में आप उस मछली को निकाल कर गढ़े में जमीन उसको गाड़ दें।