कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 55,079 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 779 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,38,871 हो गई है और अबतक 35,747 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 5,45,318 एक्टिव केस हैं और 10,57,806 लोग रिकवर हो चुके हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 74 लाख के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 75 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
Total cases stand at 16,38,871 including 5,45,318 active cases, 10,57,806 cured/discharged & 35,747 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/qh3paziC0C
- ANI (@ANI) July 31, 2020
- ANI (@ANI) July 31, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राज्य में गुरुवार को सबसे ज्यादा 3765 नए मामले सामने आए. इसके अलावा बीते 24 घंटों में वायरस से 57 मौतें भी हुई हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3705 नए मामले आए हैं. अब तक कुल 46 हजार 803 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं. अब तक कुल 1587 लोगों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 88 हजार 967 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 51,484 रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गई. बिहार में गुरुवार को 2,082 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48,001 तक जा पहुंची. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या अब 285 हो गई है. इस बीच, पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 2,082 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,001 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,169 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 31,673 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 65़ 98 प्रतिशत है. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 24 घंटों में 834 नए मरीज सामने आए हैं और इसी अवधि में 13 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 21657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 30,968 हो गई है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा भोपाल में 233 मरीज सामने आए हैं, जिससे राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6150 हो गई है. इसके अलावा इंदौर में 84 नए मरीज मिले और यहां कुल संख्या 7216 हो गई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) July 31, 2020