चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, डार्क स्पॉट्स, झुर्रियां और असमान रंगत जैसी परेशानियों पॉल्यूशन की वजह से होती है। इतना ही नहीं, धूप, धूल और पॉल्यूशन आपकी स्किन के कॉलेजन और लिपिड लेयर को ब्रेकडाउन कर इसे नुकसान पहुंचाता है। तो अगर आप पॉल्यूशन से हुए स्किन डैमेज को रिपेयर करना चाहती हैं, तो यहां जानिेए ऐसे टिप्स जो आपकी स्किन को रखेंगे खूबसूरत और हेल्दी हमेशा के लिए वो भी बिना साइड इफेक्ट के।
ब्लैकहेड्स और एक्ने के लिए
पॉल्यूशन से आपके स्किन पोर्स बंद हो जाते है। इससे सबसे ज़्यादा परेशानी पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की होती है। इससे बचने के लिए आप हर रोज़ अपने चेहरे को अच्छी तरह धोएं। इसके लिए आप सैलिसिलिक एसिड वाले फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप हफ्ते में दो बार माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें और हर महीने ऐसे फेशियल ट्रीटमेंट की मदद लें, जिनमें वॉटर और विटामिन्स की क्वांटिटी ज़्यादा हो। ये एक्ने और ब्लैकहेड्स की परेशानी खत्म करने में असरदार होंगे।
एंटी-ऑक्सीडेंट्स
विटामिन C स्किन और बालों के लिए वरदान होता है। इसे आप अपने डाइट में शामिल करके अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एस्कोर्बिक एसिड भी होता है, जो स्किन डैमेज को रिपेयर करने के साथ ही चेहरे में ग्लो लाता है. ये आपको डैमेज से प्रोटेक्शन भी देता है। आप विटामिन c सीरम या क्रीम को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें।साथ ही, एंटी-ऑक्सीडेंट्स के लिए आप ग्रीन टी पीने के अलावा भी पपीता जैसे कई फूड खा सकती हैं। ये सब आपकी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाएंगे।
फेशियल
पार्लर में आपको कई एंटी-पॉल्यूटेंट फेशियल्स मिल जाएंगे, जो आपकी स्किन को रिवाइव कर डैमेज को रिपेयर करने में मदद करते हैं। इन फेशियल्स में ऑक्सीजन काफी ज़्यादा मौजूद होता है, जो फ्री रेडिकल्स को क्लीन कर इनसे हुए डैमेज की भरपाई करता है और स्किन को बनाता है फ्रेश।