करगहर। जिले के बड़हरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी राजवाहा के तेनुआ पुल के समीप बुधवार की रात पुलिस ने एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बक्सर जिले के ब्रह्मपुर पंचायत सचिव 54 वर्षीय श्याम किशोर सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बक्सर पुलिस को सौंप दिया।
बड़हरी ओपी अध्यक्ष हरे कृष्ण ने बताया कि बडहरी राजवाहा के तेनुआ पुल में एक शव फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला। मृतक का दोनों हाथ रबर से बांधा हुआ था और जीभ बाहर निकला था। गर्दन पर लाल धब्बे का निशान था। शव बरामद होने के बाद लोगों द्वारा उसका फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया। बक्सर पुलिस ने रोहतास पुलिस से संपर्क कर शव की शिनाख्त मृतक के स्वजनों से कराई। इस दौरान मृतक की शिनाख्त बक्सर जिले के ब्रह्मपुर पंचायत सचिव श्याम किशोर सिंह के रूप में की गई। संभावना जताई रही है कि पंचायत सचिव की गला दबाकर हत्या की गई है। ओपी अध्यक्ष ने बक्सर पुलिस के हवाले से बताया कि श्याम किशोर सिह डुमरांव से ब्रह्मपुर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया। समझा जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हे अगवा कर हत्या कर दी तथा साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यहां लाकर नहर में डाल दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे बक्सर पुलिस को सौंप दिया गया।
सोन नहरों में पर्याप्त पानी मिलने से हुई शत फीसद धान की रोपनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस