लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण मौत का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की शाम को कोरोना से जिले में चौथी मौत हो गई है। शहर के वार्ड नंबर 24 में आर. लाल कॉलेज रोड में एक महिला की मौत कोरोना से हो गई है। वह होम आइसोलेट थीं। अचानक देर शाम को सांस लेने में काफी तकलीफ होने पर जब तक स्वजन एंबुलेंस को कॉल कर रहे थे तब तक महिला ने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि सदर अस्पताल के प्रबंधक ने की है। इससे पहले शिक्षा विभाग के डीपीओ सहित तीन लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
वयोवृद्ध कांग्रेस नेता चंद्रमौलीश्वर सिंह का निधन यह भी पढ़ें
गुरुवार को जिले में कुल 55 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं। लखीसराय मंडल कारा में एक साथ 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि शहर के पुरानी बाजार के एक फिजिशियन डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। चिकित्सक के संक्रमित होते ही उनके निजी क्लीनिक में कार्यरत कर्मी और इलाज कराए मरीजों में भी कोरोना का डर समा गया है। इसको लेकर दिनभर चर्चा होती रही। लखीसराय शहर के कबैया मोहल्ले में एक महिला और एक पुरुष के अलावे शहर के नया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के नजदीक, गोसाई टोला मोहल्ला में तीन, इंगलिश वार्ड नंबर दो मोहल्ला में एक, बाजार समिति के नजदीक एक, गौशाला गली में एक, पचना रोड में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावे सूर्यगढ़ा बाजार में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उधर जिला नजारत कार्यालय के कोरोना संक्रमित लिपिक ने मंगलवार को दोबारा जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। गुरुवार को 32 संक्रमित लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज किया गया। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 798 हो गई है। इसमें 524 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। 203 एक्टिव मरीज हैं। 37 संक्रमित मरीज तेतरहट आइसोलेशन सेंटर पर रह रहे हैं। जबकि 166 पॉजिटिव मरीज अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। अबतक 6,565 लोगों ने कोरोना जांच कराई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस