सुशांत मामले में आया नया मोड़, महाराष्ट्र सरकार ने कहा- CBI को नहीं सौंपा जाएगा केस

सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस जांच लगातार जारी है लेकिन सुशांत के फैंस एक ही मांग कर रहे हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसके लिए सुशांत के फैंस ने एक हैशटेग भी बनाया है वहीं अब इस मामले की एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। जी हां सुशांत के केस की अब सीबीआई जांच नहीं होगी इस संबंध में महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा , ' इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है और इस मामले को सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा।


इस खबर के बाद सुशांत के फैंस में नाराजगी जरूर उठी है क्योंकि लगातार वह सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ कईं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। बता दें कि बुधवार शाम को हुई बैठक में अनिल देशमुख ने यह साफ किया कि इस मामले को CBI के पास नहीं सौंपा जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020 यहां आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों सुशांत के पिता के के सिंह ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी और उस पर कईं आरोप भी लगाए थे। हालांकि सुशांत के फैंस लगातार इस मामले के लिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari
यहां आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों सुशांत के पिता के के सिंह ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी और उस पर कईं आरोप भी लगाए थे। हालांकि सुशांत के फैंस लगातार इस मामले के लिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

अन्य समाचार