सुसाइड से पहले रिया ने सुशांत को किया था टॉर्चर, पिता ने किये चौकाने वाले खुलासे, 6 पन्नो की FIR दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद उनकी मृत्यु पर लगातार हर दिन कुछ नया सुनने को मिल रहा है | लोगो का एक बड़े तबके का मानना है की सुशांत की मौत सुसाइड नहीं है, बल्कि मर्डर है | हालाँकि अभी तक इस मामले में कोई बड़ा साबुत सामने नहीं आया है | ऐसे में सुशांत के केस ने एक बड़ा रुख लिया है | सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज करवाई है |

पटना के सेंट्रल जोन के IG संजय सिंह ने बताया कि सुशांत के पिता के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, वित्तीय धोखाधड़ी जैसी धाराओं पर केस दर्ज करवाया है |
सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है | उन्होंने अपनी FIR में रिया पर गंभीर आरोप लगाए है | उन्होंने लिखा कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया, करियर बर्बाद करने की धमकी दी और परिवार से दूर कर दिया | सुशांत के पिता ने यह भी कहा कि वे चाहते है कि सुशांत के केस की जांच पटना पुलिस करे, क्योंकि मुंबई पुलिस की कार्यवाही पर उन्हें भरोसा नहीं है |
उन्होंने अपनी FIR में बताया कि ' मेरा बेटा सुशांत मई 2019 तक अभिनय की बुलंदियों पर था | इसी दौरान रिया चक्रवर्ती नाम की लड़की अपने परिजन व अन्य के साथ एक सोची-समझी साजिश के तहत मेरे बेटे से जान-पहचान बढ़ाने लग गई | जिससे वो सुशांत के अच्छे संपर्कों का फायदा उठाकर अभिनय जगत में खुद को स्थापित कर पाए और सुशांत सिंह के करोड़ों रुपयों पर हाथ साफ कर सके |'
' मेरा बेटा सुशांत फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था | उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था | तब रिया ने इस बात का विरोध किया कि तुम कहीं नहीं जाओगे | कहा कि अगर मेरी बातें नहीं मानोगे, तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो | रिया को लगा कि सुशांत सिंह उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी बहुत कम रह गया है | इस पर रिया ने सोचा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं है, तो रिया, जो कि सुशांत के साथ रह ही थी, दिनांक 8/6/20 को सुशांत के घर से काफी सामान, कैश, जेवरात, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड, उनके पिन नंबर, जिसमें सुशांत के अहम दस्तावेज थे, इलाज के सारे कागज लेकर चली गई |'
' मेरे बेटे सुशांत का फोन नंबर अपने फोन में ब्लॉक कर दिया | इसके बाद सुशांत ने मेरी बेटी को फोन किया | सुशांत ने कहा कि रिया मुझे कहीं फंसा देगी | वो यहां से काफी सामान लेकर चली गई है | मुझे धमकी देकर गई है कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो तुम्हारे इलाजे के सारे कागज मीडिया को दे दूंगी और कह दूंगी कि तुम पागल हो | तुम्हें कोई काम नहीं देगा और तुम बर्बाद हो जाओगे | इसके बाद दिशा, जिसे रिया ने ही सुशांत के पास अस्थायी तौर पर सेक्रेटरी नियुक्त किया था, उसने आत्महत्या कर ली | इसके कारण मीडिया में काफी ख़बरें चलने लगीं और मेरे बेटे को काफी घबराहट होने लगी. मेरे बेटे ने रिया से बहुत संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रिया ने मेरे बेटे का नंबर ब्लॉक कर दिया था | मेरे बेटे को अंदर ही अंदर बहुत डर था कि कहीं रिया इस आत्महत्या के लिए उसे जिम्मेदार न बता दे |'
कहाँ पहुंची जाँच
मुंबई में सुशांत के केस को लेकर जांच चल रही है, जानकारी के अनुसार अब तक 38 लोगो से पूछताछ की जा चुकी है | इन लोगो में आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली और महेश भट्ट जैसे लोग शामिल है | इसके अलावा करण जौहर के मैनेजर से भी पूछताछ की गयी है | जानकर के अनुसार जल्द ही करण जौहर से भी पूछताछ की जाएगी |

अन्य समाचार