इस तरह हुयी थी संजय दत्त के नशा करने की शुरुआत, फिर इस हादसे की वजह से छोड़ दिया था नशा

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जीवन किसी फिल्म से कम नहीं है, ये हम उनकी बायोपिक संजू में भी देख चुके है | संजय दत्त का जीवन काफी उतार चढाव से भरा रहा | भले ही संजय दत्त फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखते है, लेकिन वो आज जो कुछ भी है | अपनी खुद की मेहनत से है | संजय दत्त ने खुद कहाँ था कि उन्होंने कई गलतियां की है, जिनमे से एक ड्रग लेना भी है |

संजय दत्त को जवानी की शुरुआत में ही ड्रग्स की लत लग गयी थी | वो नशे की गिरफ्त में इस कदर आ गए थे कि, उनका करियर और उनका जीवन दांव पर लग गए थे | संजय दत्त ने बताया था कि नशा करने की शुरुआत घर में आयोजित एक पार्टी के दौरान लगी थी |
ये पार्टी उनके पिताजी ने दी थी | पार्टी के दौरान उनकी नजर एक यूज़ ली हुयी सिगरेट पर पड़ीं, जिसमे कुछ कश बाकी थी | ये सिगरेट ही उनके जीवन की पहली सिगरेट थी, जिसे उन्होंने पीया था |
इसके बाद बढ़ती उम्र के साथ साथ संजय दत्त धीरे धीरे नशे की लत में पड़ते चले गए | संजय दत्त ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्होंने इतना नशा कर लिया था कि उन्हें दो दिन तक होश नहीं था | दो दिन बाद जब वे उठे, तो उनके नौकर रो रहे थे, उन्होंने पूछा की तुम क्यों रो रहे हो | तब नौकरो ने कहां कि सर आप दो दिन बाद उठे है | तब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वे कितनी बड़ी गलती कर रहे है |
इस घटना से संजय दत्त सोचने को मजबूर हो गए कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले कुछ ही समय में वे मर जायेगे | इसके बाद संजय दत्त ने नशे की आदत को दूर करना शुरू किया और फिर से अपनी जिंदगी को एक सही राह पर पहुंचाया | अपने इस डेडिकेशन का फायदा उन्हें करियर को बनाने में मिला |
की 3 शादियां
संजय दत्त ने 3 शादिया की है | सबसे पहले उन्होंने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की, लेकिन साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते उनकी मृत्यु हो गयी | इस शादी से उनके एक बेटी है त्रिशाला | इसके बाद साल 1998 में संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन साल 2008 में उनकी शादी टूट गयी | इसके बाद संजय दत्त ने 2008 में मान्यता से शादी कर ली | बता दे इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है |

अन्य समाचार