Coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 17,185,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 670,200 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं बनी है हालांकि कई वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में हैं। इस बीच कोरोना वायरस के इलाज के लिए रूस की वैक्सीन एक बार फिर चर्चा में है।
पंजीकरण के तीन से सात दिनों के भीतर आ सकती है वैक्सीन
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रूस 10 से 12 अगस्त के बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन को पंजीकरण करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन को मॉस्को के गैमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा बनाया गया है और इसे पंजीकरण के तीन से सात दिनों के भीतर सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुमति मिल सकती है।
तीसरे चरण का ट्रायल अभी बाकी
यह वही वैक्सीन है जिसके बारे में इस महीने की शुरुआत में मानव परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा करने की सूचना मिली थी। इस वैक्सीन ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में ह्यूमन ट्रायल का पहला चरण पूरा किया था और इसका दूसरा चरण 13 जुलाई को शुरू हुआ था।
आमतौर पर किसी वैक्सीन को सार्वजनिक उपयोग के लिए तब तक अनुमति नहीं मिलती है, जब तक वो मानव परीक्षणों के तीन चरणों को पूरा नहीं करती है। इस बीच सभी चरण कई महीनों तक चल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रूस दूसरे चरण के परीक्षणों को जल्दी समाप्त करने की योजना बना रहा है और तीसरे चरण के बिना इसे उपयोग के लिए मंजूरी दे रहा है।
फिलाहल डॉक्टरों को दी जायेगी वैक्सीन
इंडियन एक्सप्रेस ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि गामालेया वैक्सीन का अगस्त में पंजीकरण हो सकता है, जिसका अर्थ है कि इसे उपयोग के लिए अनुमति मिल जाएगी। यहां तक कि तीसरा चरण भी किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीन का उत्पादन सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। जब तक परीक्षण पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह टीका केवल स्वास्थ्य पेशेवरों को ही दिया जाएगा।
तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप
दुनियाभर में अब तक 17,185,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 670,200 लोगों की मौत हो गई है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है और यहां संक्रमितों की संख्या 4,568,037 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 153,840 हो गया है।
इसके बाद ब्राजील, भारत और रूस सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और अब रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 15 लाख पार कर गई है। वर्ल्डओमीटर के अनुसार बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1,532,135 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 34,224 हो गई है।
कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 16,893,527 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 663,476 लोगों की मौत हो गई है और 10,456,395 लोग ठीक हो चुके हैं।