ऐसी ही एक खबर जगरावां से आ रही है जहाँ एक नाबालिग के साथ 3 साल तक उसके मौसा ने रेप करता रहा और एक दिन को लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया।
आपको बता दें कि 3 साल तक एक लड़की के मौसा उसके साथ रेप करता रहा और उसे किसी को नही बताने के लिए धमकियाँ देता रहता था। लेकिन सभी हदें जब पार हो गयी तो एक दिन इस बात का खुलासा हो ही गया। इस संबंधित पीडित लड़की की मां नवजोत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि वह साल 2010 में अपनी नाबालिग बेटी को अपनी मां और छोटी बहन के पास छोड़ कर दुबई चली गई थी। जब 19 मार्च, 2020 को वह वापिस लौटी तो उसे पता लगा कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ मौसा पिछले 3 सालों से बलात्कार कर रहा है।
पीड़ित लड़की के माँ के बयान पर पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करना स्र्ट कर दिया है।