मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के गणेशपुर स्थित काली मंदिर तक जाने वाली विवादित सड़क का निर्माण स्थानीय जनप्रतनिधियों की पहल से फिर से शुरू किया गया। निर्माझा कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में काफी हर्ष है।
जानकारी अनुसार, प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर से अखाड़ा चौक तक जाने वाली पीसीसी ढलाई सड़क व काली मंदिर तक जाने वाली अतिक्रमित सड़क को लेकर उपेंद्र झा एवं उधो मेहता के बीच काफी विवाद चल रहा था। उक्त विवाद के कारण सड़क का निर्माण कार्य बाधित था। विवाद को ले प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मुखिया मु. वाजिद, सरपंच पप्पू मिस्त्री, पूर्व प्रमुख सह पंसस जवाहर मेहता, पूर्व प्रमुख जगरूप लाल मेहता, उपसरपंच रामोतार मेहता, बलभद्र मेहता, बिनोद मेहता सहित अन्य ने प्रशासनिक पहल से विवाद का निपटारा करवाया। वहीं मंदिर की ओर जाने वाले मुहाने के विवाद को प्रशासनिक स्तर से सुलझाने का निर्णय लिया गया। सड़क विवाद सुलझने के बाद वार्ड नंबर 12 में स्थित उपेंद्र झा के घर से काली मंदिर तक सड़क ढलाई निर्माण कार्य का मुखिया मु. वाजिद की देखरेख में वार्ड सदस्य सुनील कुमार ने शुभारंभ किया। मुखिया मु. वाजिद ने बताया कि 290 फीट लंबी उक्त सड़क का ढलाई निर्माण कार्य सात निश्चय योजना के तहत तीन लाख 90 हजार की प्राकल्लित राशि से कराया जा रहा है। मौके पर भरत कुमार, राजेश मेहता, इंद्र कुमार इलू, शक्ति मेहता, नवीन कुमार, सिकंदर राय, मनोज मेहता, जयराम मेहता, संजय मेहता सहित अन्य मौजूद थे।
प्रत्येक दिन ढाई हजार मास्क निर्माण करेंगी जीविका से जुड़ी महिलाएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस