पटना.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलो के कारण बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. यह लॉकडाउन 1 अगस्त से लागू होगा जो कि 16 अगस्त तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी तरह के बाजार और दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगे केवल अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें जैसे मेडिकल स्टोर वगैरह ही खोले जाएंगे. राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले में कहा कि पिछले दो से तीन सप्ताह में राज्य में कोरोना का विस्फोट हुआ है जिससे संक्रमण के मामलो में तेजी आई है जिसे ध्यान में रखते हुए तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं दी जाएगी. और 16 अगस्त तक पूरे बिहार स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. कोरोना मामलो की समीक्षा करने के बाद राज्य के आला अधिकारियों ने संक्रमण को रोकरने के लिए 16 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. इस बार लॉकडाउन पहले की तरह ही होगा लेकिन इसमें कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे. राज्य सरकार ने दफ्तरों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने की इजाजत दी है. 16 अगस्त तक राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है और साथ ही किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर भी रोक रहेगी. कुछ समय के लिए सार्वजनिक पार्क खोले जाएंगे.