नाहन.डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बुधवार को सील कर दी गई. इसका बड़ा कारण यहां मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए दो पॉजीटिव व्यक्तियों का पहुंचना था. फिलहाल ओपीडी को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है. दरअसल शिलाई से नाहन मेडिकल कॉलेज में सरकारी नौकरी हेतू मेडिकल सर्टिफिकेट लेने के लिए दो व्यक्ति पहुंचे थे, जिनकी मंगलवार देर रात रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. हालांकि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सैंटर में शिफट किया जा चुका है, लेकिन मामले की संजीदगी को देखते हुए बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को सील कर दिया गया है. साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है.मेडिकल कॉलेज नाहन के कार्यकारी एमएस डा. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि दो संक्रमित व्यक्तियों के यहां पहुंचने की वजह से बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि ओपीडी जहां पर डाक्टरों द्वारा मरीजों का रोजाना चेकअप किया जाता है, उसके सेनिटाइजेशन तक सील कर दिया जाए. सेनिटाइजेशन तक एक दिन के लिए फिलहाल ओपीडी बंद की गई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर बैठक बुलाकर इस मामले में आगे की रणनीति तय करेगा.