पाक फायरिंग में भारतीय सेना का एक पोर्टर शहीद

श्रीनगर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक पोर्टर शहीद हो गया। सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने कहा, पाकिस्तान ने दोपहर में उरी सेक्टर के बारामुला में एलओसी के पास मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी करके सीजफायर उल्लंघन किया, जिसमें एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मैकचेल और गुगलधर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन के एक दिन बाद सामने आया है।
पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा लेकर घुसपैठियों को भारत में प्रवेश करने में सहायता देने की कोशिश करता है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार